रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ई जनदर्शन के दूसरे एपिसोड में 11 जनवरी को बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के लोगों से रुबरु होंगे। जशपुर जिले के बाद अब बस्तर के लोगों से उनकी समस्याओं का समाधान ई-जनदर्शन से करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 11 जनवरी को 11 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से दंतेवाड़ा जिले के कुआकोण्डा विकासखण्ड, बीजापुर जिले के भोपालपटनम और बीजापुर विकासखंड तथा सुकमा जिले के सुकमा विकासखंड के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सीधी बात कर उनकी समस्याएं जानेंगे और उसका निराकरण करेंगे। इन विकासखण्डों के लोग अपने विकासखंड के स्वान केन्द्र में आकर अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन पत्र दे सकते हैं। आवेदक ई-जनदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बता सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह 3 जनवरी को आयोजित ई-जनदर्शन में जशपुर जिले के लोगों की समस्याएं सुनी थी।