रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर 17 मई को आएंगे अपने प्रवास के दौरान राहुल गांधी 18 मई को बिलासपुर और दुर्ग संभाग के विधानसभा वार बूथ कमेटी के अध्यक्षों सेक्टर और जून कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सभी बूथ के युवा एवं महिला अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे बूथ स्तर के पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स भी देंगे। 18 मई को बिलासपुर में सुबह 10:00 बजे से मुलाकात का सिलसिला शुरू होगा। इसके साथ ही दुर्ग में दोपहर 1:00 बजे बूथ स्तर के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी बूथ स्तर के पदाधिकारियों को पत्र जारी कर 1 घंटे पहले शामिल होने कहा गया है।
इन पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी
– सभी मतदान केंद्र के बूथ कमेटी के अध्यक्ष युवा अध्यक्षों और महिला अध्यक्षों।
– जिन मतदाता केंद्रों में बूथ कमेटी गठित नहीं हुई है वहां के बूथ प्रभारी शामिल होंगे ।
– सेक्टर एवं जोन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों को ।
– सांसदों, विधायको पूर्व विधायक विधायक सांसद प्रत्याशी को भी शामिल होने कहा गया है।
– बूथ गठन के लिए बनाए गए ब्लॉक प्रभारी जिला प्रभारी को भी शामिल के लिए आमंत्रित किया गया है ।
– सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है ।
– वही संकल्प शिविर संपन्न करने में सहयोग प्रदान करने वाले विधानसभा के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है।