बीजापुर। प्रदेश सरकार माओवादियों पर लगाम लगाने में फिलहाल तो नाकाम ही नजर आ रही है। जिसका असर साफतौर से देखने को किसी न किसी रुप में मिल ही जाता है। फिलहाल तो एक ताजा मामला बीजापुर से आ रहा है। जहां पर माओवादियों ने बस्तर बंद के दौरान सोमवार को जमकर उत्पाद मचाया है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नेलसनार थाना क्षेत्र के फुलगट्टा में एक पानी टैंकर और दो मिक्सर मशीनों को आग के हवाले किया गया है।
आपको बता दें सरकार के दमनकारी के विरोध में, छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा पारित भू राजस्व संशोधन विधेयक के विरोध में आज दण्डकारण्य और तेलंगाना में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है। इसके लिए माओवादियों ने बस्तर समेत तेलंगाना में पर्चे भी फेंके है।