दुर्ग। आज सुबह पुलिस लाइन दुर्ग में दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा परेड की सलामी ली गई। इस दौरान जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद थे। सभी टीआई और करीब दो सौ पुलिस जवानों द्वारा एसपी को सलामी दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस, डीएसपी और एसआई को परेड करवाया गया। इसके बाद एसपी द्वारा बलवाडील की कार्यवाही की जानकारी ली गई। एसपी द्वारा कर्मचारियों द्वारा लगाए गए कीट का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिन कर्मचारियों को कीट का सामान नही था उसे रक्षित निरीक्षण द्वारा देने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा एमटी परेड की सलामी भी ली गई। इसके बाद वाहनों का निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी के गाड़ियों में बहुरंगी व सर्च लाईट लगाया जावे साथ ही गाड़ियों का उचित रखरखाव के लिए भी निर्देशित किया गया।
एसपी दरबार में कर्मचारियों को आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने को कहा गया। साथ ही थाना आये फरियादियो से अच्छा व्यवहार कर सहयोग करने की बात भी की गई। इसके साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधियो की धड़-पकड़ करने, अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधों के निराकरण के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही के भी दिशा निर्देश दिए गए।