रायपुर। शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बापू की कुटिया का लोकार्पण किया। आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महती परियोजना के अंतर्गत कलेक्टोरेट गार्डन में बापू की कुटिया का लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर शहर में लगभग 49 बापू की कुटिया के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा इस मौके पर शहर के उद्यानों, पार्को में लगाए गए 100 ओपन एयर जिम का भी लोकार्पण करने के साथ-साथ आनंद वाचनालय का भी लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि, आनंद समाज वाचनालय में महात्मा गांधी जैसे न जाने कितने मनीषियों ने कदम रखे थे। ऐसी जगह का लोकार्पण करना एक गौरवशाली क्षण है। रायपुर में आने वाले मेहमानों को यह नहीं बता पाते कि रायपुर में आखिरकार देखने के लिए क्या मौजूद है। ऐसे में हैरिटेज वाक एक अच्छी कल्पना है। इसके लिए कलेक्टर ओपी चौधरी और निगमायुक्त सह आरसीएल डायरेक्टर रजत बंसल बधाई के पात्र है।
आनन्द समाज का काम मन्दिर में जाने जैसा है। यहां पर हजारों पुस्तके उपलब्ध हैं। इन दोनों अधिकारियों ने रायपुर में जमकर मेहनत किया है। उन्हीं के परिकल्पना से आज कलेक्ट्रेट परिसर में बुजुर्गों के लिए बापू की कुटिया बन सका। आज शायद मेरे हाथों पुण्य कार्य करना लिखा था। जो ऐसी दो जगहों का लोकार्पण करने का यह सुनहरा मौका मिला।