Wednesday, February 14, 2018
Home > Chhattisgarh > वेतन पदोन्नति समेत कई समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षाकर्मी नेता पहुंचे मंत्रालय, जल्द निराकरण का मिला आश्वासन

वेतन पदोन्नति समेत कई समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षाकर्मी नेता पहुंचे मंत्रालय, जल्द निराकरण का मिला आश्वासन

District President Girijashankar Shukla

रायपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ रायगढ़ के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने जिले की लंबित मांगों को लेकर राज्य के अधिकारियों से मुलाकात की गई है। दरअसल शुक्रवार को शिक्षाकर्मी संघ के रायगढ़ जिला अध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षाकर्मी नेता मंत्रालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षक पंचायत संवर्ग के नोडल अधिकारी उप संचालक पंचायत बी.एन मिश्रा और वेतन सम्बन्धी समस्याओं हेतु उपसंचालक (वित्त) एस.के चन्द्राकर से मुलाकात की। साथ ही वेतन और एरियर्स, पदोन्नति, डीएड प्रशिक्षित शिक्षक पंचायत संवर्ग को समयमान, पुनरीक्षित वेतन का लाभ आदि समस्याओं के पर विशेष ध्यानाकर्षण कराकर निराकरण की मांग की।

चर्चा में गिरीजाशंकर ने अधिकारियों को बताया गया कि ज़िला पंचायत रायगढ़ द्वारा संचालनालय से डीएड प्रशिक्षितों को समयमान और पुनरीक्षित वेतनमान देने हेतु मार्गदर्शन मागा गया है। जो अप्राप्त हैं। वर्ग 03 से 02 में पदोन्नति 04 वर्ष से लंबित हैं। अधिकारी बीएन मिश्रा ने बताया कि संचालक तारन सिन्हा राज्य से बाहर हैं, जो 7 फरवरी को आ रहें हैं।  उनके आते ही मार्गदर्शन जारी किया जाएगा। वर्ग 03 से वर्ग 02 पर पदोन्नति हेतु डीपीआई से पद मांगा गया हैं, प्राप्त होते ही पद   उपलब्ध कराया जाएगा।

वेतन एवं एरियर्स सम्बन्धी समस्या पर उप संचालक (वित्त) एसके चन्द्राकर को आवगत कराया गया कि विकासखंड रायगढ़, पुसौर, बरमकेला, सारंगढ़ में 3 माह से वेतन अप्राप्त हैं। विभिन्न एरियर्स व अतिशेष सशिप का वेतन एरियर्स लम्बित हैं। SSA का आबंटन अप्राप्त हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ जिलों में ज्यादा राशि भेज दी गयी है। जिससे वेतन भुगतान में असंतुलन पैदा हो गया था। अभी राज्य भर के जिलों से आंकड़ों को मंगाकर जांच की गई है। अगले 7 दिन में वेतन व एरियर्स की राशि जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *