बिलासपुर। स्कूल शिक्षा सचिव विकासशील के आदेश की बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे है। दरअसल स्कूल शिक्षा सचिव विकासशील ने 11 जनवरी को उच्च अधिकारियों के नाम स्पष्ट आदेश जारी किया था। जिसमें निर्देशित किया था कि सत्र समाप्ति के दौर में छात्रों के शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए बोर्ड परीक्षा के आयोजन और शालाकोष टैबलेट से जुड़े किसी प्रशिक्षण के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नहीं करना है।
यही नहीं पूर्व में जारी आदेश भी निरस्त कर देने हैं इसके बावजूद 11 जनवरी को ही जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा जारी भौतिकी के शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को आज देर शाम तक निरस्त नहीं किया गया और कल सुबह यह प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है । अब यदि खबर प्रसारित होने के बाद आनन-फानन में ऐसा आदेश जारी हो भी जाता है तो भी शिक्षक कल सुबह तक सूचना ना पाने की स्थिति में प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे जाएंगे साथ ही यह भी ताज्जुब का विषय है कि जब 11 जनवरी को ही ऐसा आदेश जारी किया जा चुका था तो फिर उक्त आदेश का निरस्तीकरण आदेश क्यों जारी नहीं हुआ।
स्कूल शिक्षा सचिव विकासशील का आदेश बहुत ही स्पष्ट होता है और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही स्पष्ट आदेश जारी किया था जिसमें किसी प्रकार की कोई संशय की स्थिति नहीं थी उसके बाद भी जिस प्रकार उनके आदेश को दरकिनार कर जिले में बैठे अधिकारियों द्वारा आदेश जारी किए जा रहे हैं वह यह बताता है जिले के अधिकारी उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना किस प्रकार करते हैं।