रायपुर। शिवरात्रि अवकाश के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्षी विधायकों की गुंज सुनाई दी है। दरअसल दो दिन के अवकाश के बाद विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही फिर से शुरू हुई है। गुरुवार को प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना में कम राशि जारी किए जाने का मामला उठाया।
इसके जवाब में पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि इस योजना में मनरेगा और ODF की भी राशि दी जाती है। जिसका आबंटन अलग से किया जाता है। धनेंद्र साहू ने कहा कि आपने 975 करोड़ रुपए कम आबंटित किया है, इससे लक्ष्य हासिल करने में दिक्कत होगी।
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास निगम बना रहे हैं केंद्र सरकार से सीधे हितग्राहियों के खाते में राशि चली जाएगी। अजय चंद्राकर ने कहा कि इस योजना में जिनके नाम छूट गए हैं उन्हें अपील करने का अधिकार है। नाम जोड़ने का अधिकार केंद्र सरकार का है।
वहीं भाजपा के अवधेश चंदेल के सवाल पर मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि साल 2015-16 और 2016-17 के मनरेगा का पूरा भुगतान कर दिया गया है, यदि एक भी मामले का भुगतान नहीं हुआ है तो आप मुझे लिखकर दीजिए, संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया ने धान खरीदी में रायगढ़ जिले के 21 सहकारी समितियों में किसानों के भुगतान नहीं किए जाने का मामला उठाया। खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि जल्द भुगतान करा दिया जाएगा।