दुर्ग। धमधा एसडीएम डॉ. विकास नायक की रायपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉ. विकास नायक के लिवर में इन्फेक्शन था जिसकी वजह से मौत हुई है। काफी से समय उनका इलाज रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा था। विकास दुर्ग के धमधा में एक साल से एसडीएम के पद पर पदस्थ थे। विकास रायपुर के रहने वाले थे। वे 2013 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने थे।
बता दें ये वहीं डॉक्टर विकास नायक है जिनके नेतृत्व में पिछले दिनों ही नगर पंचायत धमधा से अतिक्रमण हटाया गया था। इसके अलावा डॉक्टर नायक को स्वास्थ्य विभाग का भी जिम्मा दिया गया था। उनके निधन से दुर्ग जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में शोक का माहौल है। साथ ही डॉक्टर नायक दुर्ग जिले के सबसे युवा अधिकारी थे।