नई दिल्ली। कर्नाटक में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान थमता नजर आ रहा है। पर्याप्त बहूमत नहीं होने की वजह से येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया। येदियुरप्पा इस्तीफे से जहां विपक्षी खेमे में खुशियों की लहर है वहीं बीजेपी खेमा थोड़ा मायूस नजर आ रहा है। विधानसभा पर्याप्त बहूमत नहीं होने पर बीजेपी ने सफाई दी है। जावड़ेकर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की स्ट्रेटजी थूको और भागो वाली है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमारी केवल 7 सीट कम रह गई है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को भी हास्यास्पद बताया।
प्रकाश जावड़ेकर की बड़ी बातें…
– कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन अवसरवादी
– कांग्रेस-जेडीएस में डील थी
– राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद
– हमारी सीट 40 से बढ़कर 104 हुई
– हमारी केवल 7 सीट कम रह गई
– कांग्रेस का खरीद-फरोख्त का आरोप बेबुनियाद