रायपुर। कांग्रेस बची हुई 18 सीटों का हल निकालने के लिए बुधवार को दिल्ली में बैठक करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल मंगलवार शाम यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता, सदस्य रोहित चौधरी, अश्विन कोटवार, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया उपस्थित रहेंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक खत्म होने के बाद रात तक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस के आला नेता 6 सीटों पर रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, बिलासपुर, कोटा, धमतरी और कुस्र्द विधानसभा सीट को लेकर उलझे हुए हैं। रायपुर उत्तर और दक्षिण में उलझने का कारण महापौर प्रमोद दुबे हैं। कलिता दो बार महापौर दुबे को बुलाकर रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ने के लिए कह चुके हैं, लेकिन दुबे तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्होंने उत्तर से चुनाव लड़ने की तैयारी की है। अब इतना समय नहीं है कि वे दक्षिण सीट से तैयारी कर सकें।
ऐसी स्थिति में पार्टी तय नहीं कर पा रही है कि महापौर को उत्तर से लड़ाया जाए या फिर दक्षिण। महापौर को किसी एक सीट पर प्रत्याशी तय करने के बाद ही दूसरी सीट के प्रत्याशी पर फैसला होगा। कोई भी फैसला लेने से पहले आला नेता उत्तर सीट के जातिगत समीकरण पर भी मंथन करेंगे।
ऐसे ही बिलासपुर और कोटा सीट को लेकर उलझन है। बिलासपुर सीट के लिए पुनिया और बघेल की पसंद पर बात अटकी है। बिलासपुर के प्रत्याशी के बाद कोटा का प्रत्याशी तय किया जाएगा। कुरुद सीट से प्रत्याशी बदलने का विचार हो रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार धमतरी के विधायक गुस्र्मुख सिंह होरा को कुस्र्द विधानसभा सीट में शिफ्ट किया जा सकता है। इस पर भी अंतिम चर्चा कर फैसला लिया जाएगा।
बैठक में शामिल नहीं होंगे सिंहदेव
दिल्ली में होने वाली बैठक में नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव शामिल नहीं होंगे। वे बुधवार को अंबिकापुर में अपना जन्मदिन मनाएंगे और नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचेंगे।
कांग्रेस को 18 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा करनी है। जिन छह सीटों पर पेंच फंसा है, उन्हें छोड़कर दर्जनभर सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। इस कारण प्रत्याशियों को संकेत दे दिया गया है कि वे नामांकन फॉर्म लेकर तैयारी शुरू कर देंगे। जिन सीटों पर प्रत्याशी तय हो चुके हैं, उसमें लैलुंगा, रायगढ़, बिल्हा, जैजैपुर, बसना, धरसींवा, संजारी बालोद, गुंडरदेही, वैशाली नगर, बेमेतरा, नवागढ़ और पंडरिया शामिल है।