Friday, June 15, 2018
Home > Chhattisgarh > राजधानी के एयरपोर्ट में यात्रियों का हंगामा, तो DRM दफ्तर पर चले लात-घूसे और चाकूबाजी

राजधानी के एयरपोर्ट में यात्रियों का हंगामा, तो DRM दफ्तर पर चले लात-घूसे और चाकूबाजी

drm_office_of_raipur_

रायपुर। राजधानी के DRM दफ्तर और एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दोनों तरह अलग-अलग घटना सामने आई है। एयरपोर्ट पर जहां यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया। वहीं डीआरएम दफ्तर में टेंडर को लेकर दो गुटों के विवाद में जमकर लात घूसे चलाए गए।

DRM दफ्तर पर जमकर तोड़फोड़

दरअसल रेल मंडल कार्यालय में शुक्रवार को दो गुटों में आपस झगड़ा शुरु हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट के किसी शख्स ने चाकू निकालकर दूसरे गुट पर वार कर दिया। मामले के बाद पूरे डीआरएम ऑफिस में सन्नाटा छा गया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस को बुलाकर मामला शांत कराया गया। जानकारी के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्टैण्ड के ठेके के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी, इस दौरान दो गुट के लोग आपस में उलझ गए। घटना के बाद डीआरएम ऑफिस का गेट बंद कर दिया गया और रेल कर्मियों के अलावा किसी को भी अंदर नहीं आने दिया गया। हंगामे के दौरान ऑफिस परिसर में जमकर तोड़फोड़ भी हुई।

एयरपोर्ट पर यात्रियों का जमकर हंगामा

रायपुर एयरपोर्ट पर आए दिन यात्रियों का हंगामा देखने को मिलता है। आज भी यहीं हुआ। इंडिगो की रायपुर के कोलकाता जाने वाली फ्लाईट रनवे पर उड़ान भरने की तैयारी थी। इस दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद आनन फानन में दिल्ली जाने वाली फ्लाईट को कोलकाता रवाना कर दिया गया लेकिन दिल्ली जाने वाली फ्लाईट की जानकारी नहीं मिलने पर उसके यात्रियों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। पहले 12 बजे, फिर एक बजे और आखिर में दो बजे दूसरी फ्लाईट आने की सूचना यात्रियों को दी गई। जिसके बाद दिल्ली के यात्री शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *