कांकेर। जिले में लगातार हो रही बारिश से कहीं लोग खुश हैं तो कहीं बहुत ज्यादा परेशान। शहर में सोमवार को जोरदार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने कलेक्ट्रेट परिसर जल भराव की नौबत ला दी। पूरे परिसर में पानी भरने से अधिकारियों समेत जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीण भी फंस गए। आज हुई बारिश से जलभराव के बाद कलक्टरेट परिसर तालाब मैं तबदील हो गया। ऐसा पहली बार नही हुआ है जब भी तेज बारिश होती है। यहां ऐसे ही हालात देखने को मिलते है। 5 अगस्त को भी कलेक्टोरेट परिसर में पास के तालाब फूटने से पानी घुस आया था और पूरा परिसर तालाब बन गया था।
इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब ढ़लान होने की वजह से लगातार परिसर में पानी भर रहा है तो जिला प्रशासन अपने ही दफ्तर में सुधार कार्य क्यों नहीं करवा पा रहा है। वहीं जिस आपदा प्रबंधन पर इस सब से निबटने का दायित्व है। वह खुद जलभराव की आपदा से बच नही पा रहा है। कांकेर शहर के कई हिस्सों में पानी भरने के कारण हमेशा लोगों को परेशानियों के सामने के करना पड़ता है। प्रशासन ने जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की है, जिससे थोड़ी तेज बारिश में ही जलभराव की स्थिति बन जाती है।