मेलबर्न। मुख्यमंत्री रमन सिंह का आज का आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन में शामिल होकर निवेशकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आस्ट्रेलिया के इनवेस्टर्स को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया। साथ ही मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने संबोधिन में कहा कि छत्तीसगढ़ में निवेशकों के लिए अपार संभावना है। अलग-अलग सेक्टरों में छत्तीसगढ़ में निवेश की परिस्थितियां…नीतियां और संभावनाओं के बारे में निवेश की जानकारी भी दी।
मेलबर्न में आयोजित इस निवेशकों के सम्मेलन में 100 से ज्यादा निवेशक हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह बाद में निवेशकों से वन टू वन मुलाकात भी की।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सुबह ‘लेजिस्लेटिव काउंसिल ऑफ विक्टोरिया’ के अध्यक्ष ब्रूस एटकिन्सन से मुलाकात की। उन्हें छत्तीसगढ़ में संसाधनों की प्रचुरता और निवेश हेतु अनुकूल वातावरण के बारे में बताकर प्रदेश के दौरे के लिए आमंत्रित भी किया।