रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके मद्देनजर कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ का सीएम चेहरा कौन होगा। इसके लिए लागातार कयास भी लगाए जा रहे हैं। जिस पर अब अटकलें समाप्त हो गई है। दरअसल इस मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बयान देकर यह साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ में सीएम चेहरा कौन होगा। यह बात पार्टी के चुनाव जीतने के बाद ही तय किया जाएगा।
फिलहाल तो इस मामले में पुनिया ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ही सीएम कैंडिडेट तय करेगा। पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी यही निर्देश दिए हैं। सभी को पद के लिए नहीं संगठन की जीत के लिए मेहनत करनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार चुनाव से काफी पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। ताकि उन्हें अपने क्षेत्र में काम करने का पर्याप्त मौका मिले।
यानि की कुल मिलाकर कहा जाय तो अभी भी कांग्रेस पार्टी में कोई बड़ा चेहरा मौजूद नहीं है जो लोगों में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका हो और जनता को कांग्रेस के प्रति विश्वास दिला पाने में सक्षम दिखता हो। जिसके चलते पार्टी के तमाम बड़े नेता अपनी दावेदारी की पेशकश में लगे हुए है। जो कि पार्टी में लंबे समय से मौजूद गुटबाजी का प्रत्यक्ष सबूत है। यही कारण जिसके चलते कांग्रेस आलाकमान भी कोई बड़ा फैसला लेने में हिचकिचा रही है। फिलहाल कांगेस पार्टी अभी सीएम चेहरा का नाम घोषित करके कोई बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहती है।