रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख के ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं को प्रदेश दौरा शुरू हो गया है। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद शनिवार देर शाम छत्तीसगढ़ के 78 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होते ही पार्टी के बड़ै नेताओं को छत्तीसगढ़ आगमन का दौर भी शुरू हो गया। 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री रमन सिंह अपना नामाकंन दाखिल करेंगे।
नामांकन दाखिल करते वक्त सीएम रमन सिंह के साथ राष्ट्रीय स्तर के बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल रहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नामांकन के साथ सीएम रमन के साथ होंगे। इसके साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आने की भी चर्चा। सीएम रमन सिंह कल देर रात चुनाव समिति की बैठक के बाद दिल्ली से वापस रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि 23 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं और वे राजनांदगांव क्षेत्र का दौरा करेंगे।