रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक होना है। विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी की उपलब्धियों को जनता का सामने रखने के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विकास यात्रा निकाली है। विकास यात्रा के दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला किया और उसकी तुलना रावण से कर दी।
रमन सिंह ने एक सवाल के जवाब में विपक्ष की तुलना दशानन से करते हुए बीजेपी को राम बताया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ-साथ कांग्रेस के साथ आ रही पार्टियों को भी लपेटें में ले लिया। उन्होंने कहा कि दशानन के भले ही 10 सिर हो जाएं, फिर भी जीत राम की ही होगी।
विकास यात्रा के दौरान सीएम कवर्धा पहुंचें थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात चीत की। इसी दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या आप विधानसभा चुनाव से पहले किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे। इस पर रमन सिंह ने कहा कि दशानन के भले ही 10 सिर हो जाएं, लेकिन जीत हमेशा राम की होती है। उन्होंने विपक्ष को जहां दशानन बताया तो वहीं साफ कर दिया कि बीजेपी एक बार फिर से अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी।