Sunday, September 23, 2018
Home > Chhattisgarh > मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का किया शुभारंभ, 30 जून तक चलाया जाएगा अभियान, CM ने मंच से लगाए किक, देखें तस्वीरें…

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का किया शुभारंभ, 30 जून तक चलाया जाएगा अभियान, CM ने मंच से लगाए किक, देखें तस्वीरें…

Chief Minister inaugurates state level entrance festival The campaign will be run till June 30, CM kicked off the stage, see photos .

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज सुबह राजधानी के भाटागांव स्थित नगर माता बिन्नीबाई सोनकर हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया है। यह अभियान पूरे प्रदेश में 30 जून तक चलाया जाएगा। शाला प्रवेश उत्सव के शुभारंभ के साथ मुख्यमंत्री समेत तमाम अतिथियों ने पेड़ लगाए। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंच से फुटबाल किक भी लगाए। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मंत्री केदार कश्यप ने स्कूली नन्हे बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया है।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षाकर्मियों को इससे सम्मानजनक अधिकार तो मिलेगा ही, शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले आधे से कम बच्चे स्कूल जाते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे गुणवत्ता में सुधार आया, अब स्कूल में सभी वर्ग के बच्चे स्कूल जाने लगे हैं, मैंने देखा कि अब कलेक्टर के बच्चे भी सरकारी स्कूल जा रहे हैं, ये अपने आप मे बहुत बड़ी बात है, अच्छी पहल है। इसके लिये मैं कलेक्टर को बधाई देता हूँ। अब हमारी सरकारी स्कूलों की भी गुणवत्ता सुधारते जा रही है, अब एसपी, कलेक्टर के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे है। मेरे भी बच्चों ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई किया है। अब सभी शिक्षकों को सम्मान जनक अधिकार मिलेगा। इसी कारण से हमारी सरकारों ने शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया है।

इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, मेयर प्रमोद दुबे, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सांसद रमेश बैस समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *