केशकाल। सरकार की योजनाएं जब सुदूर गांव तक पहुंचती है, तो प्रदेश के मुखिया का खुश होना लाजिमी है। आज केशकाल में ऐसा ही हुआ… मुख्यमंत्री केशकाल इलाके के एक गांव में तितिरबाई के घर पहुंचे। प्रदेश के मुखिया को घर आया देख तितिरबाई की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा..लिहाजा पहले तो उसने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और फिर माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।
बातचीत में मुख्यमंत्री को तितर बाई से बताया, उसे सौर योजना के तहत पंप मिला हुआ है, सुनते ही मुख्यमंत्री ने महिला को साथ चलकर सोलर पंप देखने की इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री तितरबाई के साथ उसके खेत पर गये सोलर पंप के जरिये हो रहे उसके सिंचाई की पद्धति को देखा।
मुख्यमंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री ने कहा कि तितरबाई तीन योजनाओं का लाभ ले रही है, उसे एक रुपये किलो चावल मिल रहा है, उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है, और उसने सोलर पंप भी लगा रखा है। हालांकि तितरबाई का स्मार्ट कार्ड गुम हो गया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल उसके स्मार्ट कार्ड को बनवाने का निर्देश अफसरों को दिया।
यहां सीएम ने कांग्रेसियों को नसीहत दी कि वे वाकई विकास खोजना चाहते हैं तो उन्हें तितिर बाई के घर आकर देखना चाहिए। जो सरकार की सभी योजनाओं का फायदा उठा रही हैं।