रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जोरा में 4 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से बने लाईवलीहुड कॉलेज के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कॉलेज के परिसर में 2 करोड 54 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 100 सीटर बालक छात्रावास और 1 करोड 77 लाख रूपए की लागत से बनने वाले बालिका छात्रावास भवन का भी भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रायपुर जिले के विभिन्न अंचलों के विभिन्न व्यवसायों जैसे ब्यूटी एण्ड वैलनेस, कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव, बेसिक ऑटोमेाटिव फोर व्हीलर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, सोलर पैनेल इन्सटालर में प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य के बाहर हैदराबाद, भोपाल, पुणे, हरियाणा जैसे क्षेत्रों में अपने कौशल और हुनर के दम पर रोजगार कर रहे युवाओं से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू होकर चर्चा की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री ने ऐसे युवाओं से पूछा कि उन्हें अपना रोजगार, नया शहर और परिवेश कैसा लग रहा है? इन बच्चों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और अपने काम में आनंद आ रहा है। मुख्यमंत्री ने बच्चोें से यह भी कहा कि वे केवल यहीं तक नहीं रूके बल्कि आगे तक पढ़ाई करें। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर इन युवाओं के पालकों ने शाल एवं श्रीफल देकर उन्हें अपनी ओर से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम नरियारा की मेघा साहू, अभनपुर के ग्राम पिपरौद की हेमलता साहू, धरसींवा के ग्राम पावनी के युनी कुमार, धरसींवा के ग्राम मनशा के बलराम वर्मा, आरंग के ग्राम मुंगेशर के तिलक साहू, अभनपुर के ग्राम पिपरौद की श्रीमती हेमपुष्पा साहू सहित करीब 20 युवाओं के पालकों ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने बच्चों से बातचीत की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाइवलीहुड कॉलेज में सिक्युरिटी गार्ड, रिटेल स्टोर, शो रूम, मॉल आदि जैसे व्यवसायों के लिए प्रशिक्षण पा रहे युवाओं, पम्प मोटर, मैकेनिक, बीपीओ के लिए प्रशिक्षण पा रहे युवाओं के पास भी पहुंचे और उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने इन बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश बैस ने की। विशेष अतिथि के रूप में छ.ग.पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, रायपुर उत्तर के विधायक श्रीचंद सुन्दररानी सहित कलेक्टर ओ.पी. चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने अपने यहां युवाओं को कौशल विकास करने का कानूनी अधिकार प्रदान किया है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना के तहत युवाओं को अपने मनपसंद क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है। इसके लिए राजधानी रायपुर के जोरा में पौने तीन एकड़ क्षेत्र में इस लाइवलीहुड कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर नवंबर 2014 से प्रारंभ हुआ। इसके माध्यम से अभी तक 11 सेक्टरों के 14 कोर्सो में कुल 633 युवाओं को उनके मनपसंद के व्यवसायों में हुनरमंद बनाया गया है। इसमें से 290 युवाआंे को निजी क्षेत्र की संस्थाओं में नियोजित भी कराया गया है। लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर में ऑटोमोटिव रिपेयर, बैकिंग एण्ड अकाउटिंग, कन्ट्रस्शन, इलेक्ट्रिकल, फेशन डिजाईन, गारमेन्ट माकेर्टिंग, इंफारमेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी, मेडिकल एण्ड नर्सिंग तथा रिटेल व्यवसाय में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस भवन के निर्माण से अब दोगुनी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा।