रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल और महासचिव अशरफ़ हुसैन ने आज भाजपा सरकार के मौजूदा बजट पर निशाना साधते हुए उसे लालीपॉप बजट की संज्ञा दे डाली। हाल ही में आए सरकार के इस बजट पर युवा कांग्रेस ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। अपने इस विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस ने रायपुर के गोल बाज़ार में व्यापारियों एवं आम लोगों को लालीपॉप का वितरण किया। इसके साथ ही मोदी सरकार की याददशत बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में बॉर्नविटा भी भेजा गया।
इस मामले में अशरफ़ हुसैन ने कहा की हर बार की तरह इस बार भी जनता के साथ धोखा ही हुआ है। मोदी जी ने यह साबित कर दिया है कि उनकी सरकार सिर्फ बाते बनाना जानती है और कुछ नहीं। सरकार ने एक बार फिर से आम जनता और युवाओं को बजट के नाम पर लालीपॉप ही थमाया है। विगत 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी ने वादा किया था की देश में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन अब क्या ऐसा अचानक हुआ कि हर साल महज 70 लाख रोजगार देने की बात कर रहे हैं।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि, यह जुमला सरकार जनता के साथ-साथ व्यापारी विरोधी सरकार है। हर बार की तरह ही इस बार के बजट में भी सिर्फ आंकड़ो का ही खेल है।
सदर बाज़ार कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि, सरकार का बजट युवा विरोधी है और इस बजट से सिर्फ बेरोज़गारी को ही बढ़ावा मिलेगा और कुछ नहीं।
इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मो. सिद्दिक, मो नसीम, सुशील दौड़िया, सुशील बरोरे, मो जनैद, साबिर, हसन खान, विक्की, अफ़ज़ल, विनय, सुमित समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।