रायपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा पश्चिम विधानसभा के डुमरतलाब, आमानाका क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में लगभग 2000 लोगों ने शिरकत करके अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। आपको बता दें कि इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व युवा कांग्रेस महासचिव सुबोध हरितवाल द्वारा किया गया था।
इस शिविर के बारे में हरितवाल ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग, स्त्री रोग, बीपी शुगर जांच, सामान्य जांच, दंत रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था निःशुल्क जनता के लिए कराई गई थी। इस स्वास्थ्य शिविर आयोजन से लगभग 2000 लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आगे भी होते रहना चाहिए जिससे आम गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
आम लोगों मे स्वास्थ्य जागरुकता की पहल करने के इस उद्देश्य से युवा कांग्रेस ने विधानसभा स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया था जिससे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
इस स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर प्रमोद दुबे मौजूद थे। इसके साथ-साथ पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल और पार्षद अजीत कुकरेजा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।