रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए शिवसेना ने 10 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। जोगी कांग्रेस की तर्ज पर चुनाव से कई महिने पहले ही शिवसेना ने भी अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शिवसेना की यह पहली सूची है जिसमें 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। गौरतलब है कि आज शिवसेना की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में 2018 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय परिहार ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष धनंजय परिहार ने भास्कर वर्ल्ड की टीम से बात करते हुए कहा कि इस बार शिवसेना पूरे ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। और छत्तीसगढ़ के लोगों के हित में काम करेंगी। उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि इस प्रदेश में अमीर को फायदा पहुंचाया जा रहा है। गरीबों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान के हित में सरकार कोई काम नहीं कर रही है। बेरोजगारी भी बढ़ते जा रही है। इस पर सराकर का कोई ध्यान नहीं है। सरकार केेवल कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
10 प्रत्याशियों की सूची जारी में…
रेशम जांगडे को आरंग विधानसभा
ठाकुर प्रदीप सिंह को रायपुर पश्चिम
सुनील झा को बिलासपुर शहर से
डॉक्टर आनंद मल्होत्रा को दुर्ग शहर से
राकेश श्रीवास्तव को खुज्जी विधानसभा
प्रेमशंकर महिलांगे को नवागढ़ (मारो) विधानसभा से
ठाकुर दिनेश सिंह को खैरागढ़ राजनांदगांव से
लोकेश्वर चंद्राकर को खल्लारी विधानसभा से
नीता साहू को गुंडरदेही विधानसभा से
संतोष यादव को बलौदा बाजार विधानसभा से सीट दिया है।
यह सूची प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रमुख द्वारा घोषित किया गया।