रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र 25 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है,यह सत्र 28 अगस्त तक चलेगी। इस सत्र में महत्वपूर्ण वित्तीय कार्य के साथ अन्य कार्य संपादित किए जाएँगे। इस सत्र के दौरान सभी विधायकों की मैजूदगी अनिवार्य नहीं होगी, सदन में केवल उन सदस्यों की मौजूदगी होगी जो प्रश्न करेंगे और जवाब देंगे।
मिली जानकरी के अनुसार पहला दिन याने 25 अगस्त को मरवाही से विधायक रहे और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को श्रद्धांजलि के बाद सदन स्थगित हो जाएगा। दूसरे दिन अनूपूरक बजट प्रस्तुत होगा। ऐसा माना जा रहा है कि अनूपूरक बजट को उसी दिन स्वीकृति मिल सकती है। यदि कुछ महत्वपूर्ण विधेयक रहे तो उसे भी सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।
Comment here