नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिये हैं। इस परीक्षा में नोएडा की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने 499 मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दरअसल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शनिवार को 12.30 बजे कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार के नतीजे 83.01 प्रतिशत रहे हैं जो पिछले साल के 82.02 प्रतिशत से लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा हैं। इस बार नोएडा की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है वहीं गाजियाबाद की ही छात्रा अनुष्का चंद्रा ने 498 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। राजस्थान मानसरोवर की चाहत बोधराज तीसरे नंबर पर रही हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। छात्र/छात्राएं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।