नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट शाम 4 बजे जारी होना था लेकिन ढाई घंटे पहले ही जारी कर दिया गया। परीक्षा में बैठने वाले छात्र/छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने 26 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था।
इस साल 86.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। चार स्टूडेंट्स के 500 में से 499 अंक आए हैं। डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश इनटेल स्कूल शामली की नंदिनी गर्ग और भवन विद्यालय कोचीन की श्रीलक्ष्मी जी ने टॉप किया है। दिव्यांग श्रेणी में सनसिटी गुड़गांव अनुष्का पांडा, उत्तम स्कूल गाजियाबाद की सान्या गांधी ने टॉप किया है। दोनों को 489 मार्क्स मिले हैं। दूसरे नंबर पर जेएनवी धनपुर उड़ीसा के सौम्य दीप प्रधान हैं। इन्हें 484 नंबर मिले हैं।
परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं इस तरह ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
* सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या www.results.nic.in पर जाएं।
* 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
* रोल नंबर डालकर लॉग-इन करें।
* रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।
सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कराया था, जिसमें 16 लाख से ज्यादा छात्र/छात्राएं बैठे थे। 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में ग्रेडिंग सिस्टम है जिसके अनुसार ही छात्रों का सीजीपीए निकाला जाता है।