नई दिल्ली। इस साल संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को वित्तवर्ष 2017-18 का आम बजट पेश करेंगे। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शीतकालीन सत्र की समाप्ति के अवसर पर दी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संसद का बजट सत्र लम्बा होता है, इसलिए दो हिस्सों में बांटा गया है। सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, और फिर अवकाश के बाद संसद 5 मार्च को बैठेगी और सत्र का यह हिस्सा 6 अप्रैल तक जारी रहेगा।
राज्यसभा अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, तीन तलाक बिल लटका
संसद का शीतकालीन सत्र देर से शुरू हो पाया था और सामान्य से कम अवधि का रहा। शीतकालीन सत्र गुजरात में विधानसभा चुनाव के बाद 15 दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसकी विपक्षी दलों ने काफी आलोचना भी की थी। बजट सत्र के दौरान भी तीन तलाक का बिल का मुद्दा छाया रहेगा।
आपको बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन ने 13 बैठकों में 61 घंटे काम किया। शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर से हुई थी।