रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आप पार्टी ने आज 6 प्रत्याशियों के नाम की तीसरी सूची जारी कर दी हैl राजनांदगांव से सौरभ निर्वाणी, बिलासपुर से शैलेष आहूजा, बलौदाबाजार से मनहरण लाल वर्मा, डोंगरगांव से चन्द्रमणि, मुंगेली से रामकुमार गन्धर्व और कवर्धा से भाष्कर द्विवेदी का नाम फाइनल किया है। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने यह सूची जारी की।
बता दें आप पार्टी इससे पहले 62 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इस मौके पर भारती ने बताया कि 22 जुलाई को आप 90 विधानसभाओं में विधायकों का घेराव करेगी। आप की दो लिस्ट पहले ही जारी हो चुकी है, जिसमें 62 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। इस तरह पार्टी ने अब तक 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
इस मौके पर प्रेस कॉफ्रेंस में दिल्ली के 3 आप विधायकों के साथ मौजूद सोमनाथ भारती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली के बावजूद बिजली दिल्ली से महंगी है। भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं है। जबकि दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा पर बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कमजोरियों से आज छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बढ़ा है। 28 जिलों मे 17 नक्सल प्रभावित जिले है।