मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को सुबह से ही तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के आंकड़े को छुआ। सेंसेक्स इस रिकॉर्ड स्तर पर पहली बार पहुंचा है। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 37,000 पर पहुंच गया जबकि और निफ्टी ने भी गुरुवार को 11,172 अंकों के उच्चतम स्तर को छुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यूरोपीय कमीशन चीफ के साथ नए टैरिफ को निलंबित करने पर सहमति के बाद एशियाई शेयरों में तेजी आई है।
निफ्टी 50 ने 40 अंकों की बढ़त दर्ज की और 11,172.20 अंक के नए ऑल-टाइम उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 36,858.23 पर बुधवार को बंद हुआ था और गुरुवार को इसने पहली बार 37,000 के आंकड़े को छु लिया। जबकि कैनरा बैंक के पहले तिमाही के नतीजे बेहतर होने की उम्मीद के बाद बैंकों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है। कैनरा बैंक के शेयर में भी 5 फीसदी का उछाल देखा गया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.9%, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.7%, इंडियन बैंक 1.4%, यूको बैंक 1.4%, बैंक ऑफ इंडिया 1.3%, इंडियन ओवरसीज बैंक 1.3%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 1.2% पर बढ़त पर हैं। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के ट्रैकिंग लाभ के मुकाबले रुपया मामूली मजबूत हुआ है। रुपया अभी एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 68.70 पर है।