सरगुजा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अंबिकापुर के दरिमा हवाई पट्टी पहुंच गए है। उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत प्रदेश के सभी नेता अम्बिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां अमित शाह का जोरदार स्वागत किया गया।
बता दें थोड़ी देर बाद सीधे दरिमा हवाई पट्टी से बसंत मल्टीप्लेक्स के लिए रवाना होंगे। यहां पर वे रोड शो करेंगे। एक घंटे का रोड शो करते हुए पीजी कॉलेज सभा स्थल पर पहुंचेंगे। जहां पर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।