रायपुर/बेमेतरा। साजा मुख्यालय में आयोजित अटल दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक लाभचंद बाफना और भाजपा नेता बसंत अग्रवाल के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। दिल्ली भाजपा कार्यालय से आए दूतों के सामने बैठक में विधायक लाभचंद बाफना और युवा भाजपा नेता बसंत अग्रवाल के बीच मंच पर जमकर तू-तू मै-मै हुई। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बता दें गुरुवार को साजा में अटल कलश यात्रा के लिए अटल दूतों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में बीजेपी विधायक लाभचंद बाफना मंच पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। शर्मनाक पहलू ये कि इन नेताओं ने ना तो दिल्ली से आयी भाजपा नेत्री का लिहाज किया और ना ही भरी जनता के सामने लड़ने में इन्हें लाज आयी। मंच से माइक पर ही ये दोनों चीख-चीखकर लड़ते रहे और नीचे मौजूद लोग तालियां बजाकर हंसी-ठिठौली करते रहे।
इस दौरान मंच पर युवा नेता बसंत अग्रवाल विधायक लाभचंद बाफना का स्वागत करने मंच पर पहुंच गए। युवा नेता के मंच पर पहुंचने से विधायक बाफना बिफर गए और उन्होंने मंच पर युवा नेता के हाथ से माइक छीन ली और जमकर खरी-खोटी सुनाई। मंच पर दिल्ली से आई महिला पर्वक्षक भी मौजूद थी। मंच पर मौजूद महिला पर्यवेक्षक ने विधायक को शांत कराने की कोशिश की लेकिन विधायक ने एक नहीं सूनी और युवा नेता लताड़ लगाते रहे है।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है कि आप लोग आपस में लड़ते रहिए हम जनता के लिए लड़ेंगे और यह चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस ने ट्वीट कर निधाना साधते हुए लिखा है कि अब न तो BJP के पास नेता बचे हैं और न कार्यकर्ता। वर्तमान नेतृत्व पूर्णतः दागदार है और कार्यकर्ताओं में आपसी युद्ध चरम पर है। न तो भाजपा को अब जनता पसन्द कर रही है और न ही ये एक दूसरे को। सत्ता के लिए आपसी खींचतान जारी है। तुम आपस में लड़ते रहोहम जनता के लिए लड़ते रहेंगे।