रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद प्रदेश की कई विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर देखे जा रहे हैं। साजा से भाजपा प्रत्याशी लाभचंद बाफना के खिलाफ मोर्चा खोलना बसंत अग्रवाल को महंगा पड़ गया है। बसंत अग्रवाल को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा ने आज अनुशासनहीनता के मामले में बसंत अग्रवाल को निष्कासित कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की ओर जारी आदेश में बताया गया है कि बसंत अग्रवाल के खिलाफ लगातार अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थी। जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी। इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने तत्काल प्रभाव से बसंत अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।