रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अपने तीन और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं अजीत जोगी के चुनाव न लड़ने के कयास पर भी विराम लग गया है। पार्टी ने अजीत जोगी को मरवाही से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले भी यह कयास लगाया जा रहा था कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी के पुत्र मनेन्द्रगढ़ से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब सूची जारी कर देने से यह स्पष्ट हो गया है कि वे मनेन्द्रगढ़ से चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब यहां से लखन श्रीवास्तव चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि लखन श्रीवास्तव भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा छोड़कर निर्दलीय लड़ने की घोषणा की थी पर अब जनता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। पार्टी ने उन्हें मनेंद्रगढ़ से अपना प्रत्याशी बनाया है। इधर अमित जोगी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने ये निर्णय लिया है।
इन जगहों से ये प्रत्याशी लडे़ंगे चुनाव..
अजीत जोगी- मरवाही
मनेन्द्रगढ़- लखन श्रीवास्तव
अमर गिडवानी- रायपुर उत्तर
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं। पहला चरण 11 नवंबर को और दूसरा चरण 20 नवंबर को है। 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। पहले चरण में प्रदेश की नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर मतदान होगा।