बिलासपुर। सिंधी कॉलोनी में मकान से पुलिस ने 16 पेटियां पटाखा जब्त किया है। पटाखा व्यवसायी के पास जरूरी दस्तावेज नहीं होने के कारण पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर सिंधी कालोनी निवासी रामचन्द्र बजाज के दो मंजिला मकान पर छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से 16 तेज आवाज वाले बम के कार्टून के साथ साथ फायर फॉक्स ब्रांड का बम भी बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
लोगों ने बताया कि रिहायशी इलाके के इस घर में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इससे पहले से भी रामचन्द्र बजाज लोगों के मना करने के बावजूद अपने घर में बम लाकर रखता रहा है। जानकारी के अनुसार मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी। मीडिया के पहुंचने से मामला दब नहीं सका और आनन-फानन में कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने फिलहाल बारूद भंडारण संबंधित दस्तावेज पेश नहीं करने पर पटाखा मालिक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।