रायपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय योजना से इस साल छह हजार 587 दिव्यांगों को लाभ मिला है है। उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की निःशक्तता के प्रभावों को कम करके उन्हें गतिशील बनाने के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत वृहद शिविरों के माध्यम से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाते हैं। योजना के तहत शासन द्वारा अधिकतम 6900 रूपए तक के कृत्रिम अंग सहायक उपकरण जैसे कैलिपर्स, ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ब्रेलकिट और श्वेत छड़ी आदि का क्रय किया जाता है। इस योजना के तहत ऐसे निःशक्तजनों को जिनकी प्रतिमाह आय पांच हजार रूपए है, उन्हें निःशुल्क तथा पांच हजार से आठ हजार तक की मासिक आय वाले निःशक्तजनों को 50 प्रतिशत तक का मूल्य जमा करके कृत्रिम अंग / उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में चार करोड़ 45 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।