पत्थलगांव। शिक्षाकर्मी वर्ग 3के शिक्षकों ने वेतन विसंगति समय बन्धन को लेकर नाराज चल रहे वहीँ मूल शिक्षाकर्मी संघ के नेताओ औऱ शासन की उदासीनता के विरूद्द अपनी मांगों कॊ लेकर आंदोलित हों रहे है। 10 अगस्त कॊ रायपुर के ईदगाह भाटा मे फैडरेशन के बैनर तले हुए एकदिवसीय रैली संकल्प सभा की अपार सफलता से प्रभावित होकर जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक इकाई के सैकड़ों सहायक शिक्षक एलबी/पंचायत शिक्षकों का आज दिनांक 14.08.2018 को प्राथमिक शाला त्रिकूटी में छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन के प्रांतीय सयोजक अजय गुप्ता के नेर्तित्व मे बैठक आयोजित की गई। जिसमें छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन विकासखण्ड स्तरीय अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन होना था परंतु छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल के असामयिक निधन की सूचना मिलने के कारण सभा स्थल पर उपस्थित समस्त सहायक शिक्षक एलबी राज्यपाल महोदय जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रंद्धांजलि अर्पित किये। एवं सर्वसम्मति से आज के फैडरेशन कार्यकारिणी गठन को स्थगित करते हुए आगामी 18.08.2018 को ब्लॉक मुख्यालय पत्थलगांव में 2 बजे फैडरेशन कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव किया गया। साथ ही बैठक में उपस्थित सैकड़ों सहायक शिक्षक एलबी अपने मूल संगठन से प्राथमिक सदस्यता का त्याग कर सामूहिक इस्तीफा देकर आज़ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बेनर थाम लिये और 21 अगस्त की एक दिवशीय जिला स्तरीय धरना रैली कॊ सफल बनाने के लिए शतप्रतिशत सहभागिता प्रदान करने की सहमति प्रदान किये।
पत्थलगांव के त्रिकुटी में आज उपस्थित सैकड़ों सहायक शिक्षक एलबी सर्व सम्मति से 21 अगस्त को जिला स्तरीय रैली, धरना सभा में शामिल होने के लिए प्रत्येक संकुल से समस्त सहायक शिक्षक एलबी /सहायक शिक्षक पंचायत सवर्ग ने सहमति प्रदान की।बैठक में मुख्य रूप से फरसाबहार विकासखण्ड से आये टिकेश्वर भोय, अनूप पैंकरा, भजन प्रसाद पैंकरा एवं पत्थलगांव विकासखण्ड से सूर्यलाल साहू, संजय मेहर, अजित सिदार, त्रिलोचन यादव, सागर यादव, हरिहर साय चौहान, देवेंद्र सिंह सिदार, रविंद्र साय, ईश्वर कुजूर, कायमअली, गणेश सिदार, कृष्ण मुरारी डनसेना, ईश्वर साय पैंकरा, यशवंत यादव, ब्रजेश बैगा, विजय साहू, हरिहर साय नाग, रामनिवास सृंगार, सन्तोष जयसवाल, बुन्दर सायभगत, धनेश्वर यादव, दिलीप पैंकरा, ममता बंजारा, गीता सिदार, ललिता पैंकरा, जरीना तिर्की, रीता भगत, संतोषी डनसेना, राजकुमारी भगत, महिमा बरवा, प्रेमलता लकड़ा, सरिता पैंकरा, क्लीस्ता तिर्की सहित सैकड़ों सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे।