कुरूद। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 05 फरवरी सोमवार से प्रारम्भ हो गया है। जिसे देखने कुरुद विधानसभा क्षेत्र के कुरुद, भेंडरा व मोतिमपुर के ग्रामीणों ने विधानसभा परिसर पहुंच प्रेक्षा गृह में विधानसभा सत्र, संरचना एवं संचालन के संबंध में जाना।
आपको बता दें कि सदन के भीतर उन्हें विधानसभा सत्र, बजट सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष की बैठक व्यवस्था के साथ अपने जनप्रतिनिधियों को करीब से देखने-सुनने का सुनहरा मौका मिला। इससे पहले वे सभी अपने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर से भी मुलाकात की।
इस विधान सभा भ्रमण के दौरान मुलाकात करने वालो में श्रीराम साहू, नूतन धृतलहरे, तुमन साहू, देवलाल साहू, नेहा साहू, भारती बैस, द्रोपती चंद्राकर, दुर्गा साहू, नरेश साहू, हिरवंतीन धीवर, सरोज ध्रुव, सतरूपा ध्रुव, अश्वनी देवांगन, शकुन बैस, कीर्ति देवांगन, भावना साहू, रवीना बंजारे, लोकेश सोरी समेत कई ग्रामीण शामिल थे।