रायपुर। शिक्षक मोर्चा द्वारा संविलियन समेत 09 सूत्रीय मांगों के अतिरिक्त अन्य मांगों का ज्ञापन छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा द्वारा मंगलवार को पंचायत विभाग के संचालक को इन मांगों का ज्ञापन भी सौपा गया।
छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ द्वारा सौंपा गए अन्य मांग
– निम्न से उच्च पद एवं समान पद पर कार्यरत पंचायत व नगरी निकाय संवर्ग के शिक्षकों को पूर्व पद के सेवा अवधि की गणना के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान दिए जाने के सम्बन्घ में माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर अनुमति /बिना अनुमति एवं समस्त प्रकार के पंचायत शिक्षकों को लाभ दिए जाने समुचित आदेश प्रसारित किया जावे
– एक से अधिक विषय में स्नातक योग्यताधारित करने वाले पंचायत ननि संवर्ग के शिक्षकों को पात्रता एवं योग्यता के आधार पर पूर्व के योग्यता से संबंधित क्षेत्र में पदोन्नति का बंधन समाप्त करते हुए संबंधित द्वारा धारित किसी भी विषय /संकाय में पदोन्नति प्रदान करने संबंधी आदेश प्रदान किया जावे ।
– भारत सरकार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के ज्ञापन क्रमांक 13018 दिनांक 12 /01/2015 के परिपेक्ष्य में छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संवर्ग के संतान पालन अवकाश की सुविधा प्रदान प्रदान करने समुचित आदेश जारी किया जावे
– शाला कोष योजना के तहत बायोमेट्रिक उपस्थिति कराए जाने संबंधी शासन के निर्णय के पश्चात वेतन भुगतान/ उपस्थिति पत्रक से सरपंच /सचिव द्वारा सत्यापन की बाध्यता की अनिवार्यता समाप्त की जावे
– विभाग द्वारा अवैतनिक अध्ययन अवकाश बीएड/ डीएड करने हेतु आदेश जारी किया गया था जो की पूर्णतः अव्यवहारिक है तथा बिना वेतन के 2 वर्ष कोई भी शिक्षक पंचायत संवर्ग अपना जीवन यापन नहीं कर सकता, अतः इसे सवैतनिक करते हुए प्रवेश ले चुके शिक्षाकर्मियों को राहत प्रदान किया जावे।
-, शिक्षा विभाग के वेतन के संबंध मे ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षा विभाग में आवंटन की कमी होने की जानकारी देते हुए संचालक पंचायत श्री तारन प्रकाश सिन्हा जी से मांग किया गया कि आवंटन शीघ्र जारी किया जावे ताकि होली त्यौहार के पूर्व शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान हो सके।
– वेतन भुगतान के संबंध में पंचायत विभाग द्वारा आवंटन जारी किए जाने पर हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए मांग किया गया कि पूर्व व्यवस्था के तहत वेतन का आवंटन शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया जाए ताकि सही समय पर वेतन आवंटन जिला पंचायत /जनपद पंचायतों को प्राप्त हो सके
– सीपीएस कटौती के संबंध में ज्ञापन देते हुए विभिन्न जिलों में चालान जनरेट नहीं होने एवं GPS कटौती नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संचालक पंचायत से मांग किया गया कि सभी जिलों में सीपीएस कटौती कर राज्यांश राशि सहित संबंधित शिक्षाकर्मियों के खाते में जमा किया जावे तथा इसके संबंध में नियमित मॉनिटरिंग किया जावे एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित कर प्रान नंबर एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए कड़ा निर्देश जारी किया जाए
उपरोक्त मांग पर संचालक पंचायत तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि विभागीय तौर पर सभी विषय आपके पक्ष में हो यह विभाग का सकरात्मक रुख होगा।