रायपुर। राजधानी में पीलिया से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल मंगलवार को रामनगर में पीलिया से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद रामनगर रहवासी दहशत में आ गए हैं। मृतक को उपचार के लिए सोमवार की रात आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया था, जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। रामनगर में पीलिया से मौत की यह दूसरी घटना है। मृतक के परिजन ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक रामनगर निवासी गिरीराज सिंह राजपूत (32) अगले माह उसकी शादी होने वाली थी। परिजन शादी का तैयारी में व्यस्त थे कि उसे पीलिया ने अपनी चपेट में ले लिया। तीन दिन पहले उसकी हालत खराब हो गई। परिजन उपचार के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन परिजन अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे उपचार से परिजन संतुष्ट नहीं हुए और मरीज की हालत बिगड़ती देख सोमवार की रात उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
परिजन दोनों अस्पतालों पर लावरवाही का आरोप लगाया है। रामनगर में नगर निगम द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, क्योंकि रामनगर में पीलिया से करीब तीन माह पहले गर्भवती महिला कौशल्या साहू की मौत हो गई थी। उसके बाद निगम प्रशासन नहीं जाग रहा है। सीएमएचओ केएस शांडिल्य के अनुसार पीलिया से मौत हुई है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही मैं पता लगा पाऊंगा कि आखिर मौत की वजह क्या है। अभी मैं कुछ नहीं बता पाऊंगा।