रायपुर। दुर्ग के बाद अब रायपुर में भी डेंगू के मरीज की मौत का मामला सामने आया है। बढ़ईपारा के रहने वाले गिरधर मिश्रा को दो दिनों समता कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में हेंगूं के लक्ष्णों के साथ भर्ती कराया गया था, जहां 40-50 हजार रुपए खर्च करने के बाद भी मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं आया, मरीज की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे अंबेडकर अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां बुधवार सुबह मरीज ने दम तोड़ दिया।
गिरधर के परिवारिक मित्र हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि, निजी अस्पताल में भर्ती गिरधर के सोमवार को डेंगू पॉजीटिव होने का पता लगा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौत के बाद इलाके में दहशत है, राजधानी रायपुर में कुल 21 डेंगू मरीज होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है, इसके अलावा पूरे प्रदेश में 1848 डेंगू के संभावित मरीज है, जिसमें से दुर्ग में 2 दर्जन से ज्यादा मरीजों की मौते हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू से अब तक केवल 7 मरीजों की ही मौत हुई है।