Sunday, September 23, 2018
Home > Chhattisgarh > अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, बोले- आने वाले 50 सालों तक पंचायत से पार्लियामेंट तक होगा BJP का दबदबा

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, बोले- आने वाले 50 सालों तक पंचायत से पार्लियामेंट तक होगा BJP का दबदबा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जड़ से उखाड़ फेंकने का का मंत्र दिया। शाह ने कहा इस बार ऐसा बहुमत चाहिए कि कांग्रेस मूल से उखड़ जाए। आने वाले 50 साल तक पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक में भाजपा का दबदबा हो। कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ सपने देखने का शौक है और हमें सपने साकार करने का शौक है। राहुल गांधी हमसे पूछते हैं कि साढ़े चार साल में क्या किया। रमन सिंह ने क्या काम किया। पता नहीं कि इन्हें कोई पढ़ाता-लिखाता है कि नहीं, इन्हें कोई आंकड़े बताता है कि नहीं, छत्तीसगढ़ में देश में जितने काम हुए हैं, उतने काम उनके कार्यकाल में कभी नहीं हुआ है।

शाह ने आगे कहा कि आपलोगों ने जीत का संकल्प लिया है, लेकिन इस बार एक, दो, तीन, चार सीटों से काम नहीं चलेगा, कांग्रेस को मूल समेत उखाड़ फेंकना है। हमें पूरे 65 सीट पर जीत हासिल करनी है। 65 सीट से कम सीट पर विजय को हम विजय नहीं मानेंगे। अमित शाह ने इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह की भी जमकर तारीफ की। शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को बनाया, रमन सिंह ने उसे संवारा और नरेंद्र मोदी ने उसे आगे बढ़ाया है।

कांग्रेस पर जमकर साधा निधाना

2014 में जैसे ही भाजपा की सरकार केन्द्र में आई। उत्तराखंड में कांग्रेस गई भाजपा आई। पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण में भाजपा की जीत हुई है। देश के नक्शे से कांग्रेस गायब होती जा रही है। यूपीए की सरकार में सीमा पर क्या हालात थे, वो सबने देखे हैं। पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सर काटकर ले जाते थे और उस वक्त प्रधानमंत्री मौनी बाबा चुप रहते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखा दिया। अमित शाह ने कहा कि देश से घुसपैठियों को खदेड़ना चाहिये की नहीं? घुसपैठियों को भगाना चाहिये की नहीं? 2019 में देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई, तो सभी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *