Wednesday, May 30, 2018
Home > Entertainment > आलिया भट्ट की ‘राज़ी’- BOX OFFICE पर शानदार शुरुआत.. जानें ओपनिंग!

आलिया भट्ट की ‘राज़ी’- BOX OFFICE पर शानदार शुरुआत.. जानें ओपनिंग!

raazi

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म राजी आज देशभर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है। लिहाजा, देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आती है। राज़ी की कहानी काफी इमोशनल है और दिल पर गहरा छाप छोड़ती है। फिल्म देखने के बाद आप देशभक्ति को अलग नजरीए से देखेंगे।

बहरहाल, जैसी कि उम्मीद थी.. आलिया भट्ट और विकी कौशल स्टारर इस फिल्म ने शुरुआती शोज में 15-20 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दिखाई है। खासकर मल्टीप्लेक्स में फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं, शाम के शोज में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।

आलिया भट्ट को बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस माना जाता है। लिहाजा, कहीं ना कहीं राज़ी से भी बॉक्स ऑफिस को काफी उम्मीदें हैं। यह फिल्म को खासकर आलिया के कंधों पर ही टिकी हुई है।  खास बात है कि फिल्म 11 मई को सोलो रिलीज हो रही है। जबकि अगले शुक्रवार भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही। लिहाजा, फिल्म के पास कमाने का काफी समय है। बता दें, फिल्म लगभग 25 करोड़ के बजट पर तैयार हुई है। इसीलिए फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 50 करोड़ की कमाई करनी होगी। फिल्म के क्रेज को देखते हुए फिलहाल यह मुश्किल नहीं लगता है। राज़ी का कंटेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लिहाजा, फिल्म आराम से दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकती है और हिट हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *