रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी खबर सुनने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जेसीसीजे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि वे मरवाही विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। इसकी पुष्टि पार्टी प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कर दी है।
उन्होंने कहा कि फैसले की जानकारी हमें भी मिली है, लेकिन इस पर अधिकृत बयान अजीत जोगी ही देंगे। बता दें कि इस वक्त जोगी बस्तर में चुनाव प्रचार में हैं।
ज्ञात हो कि जोगी पहले भी राजनांदगांव और मरवाही से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में बसपा-जेसीसीजे और सीपीआई गठबंधन में उनके चुनाव नहीं लड़ने की खबर आई थी। इसके पीछे की वजह गठबंधन के लिए प्रचार-प्रसार करने की बात सामने आई थी। इसे लेकर भाजपा-कांग्रेस ने जोगी पर हमला भी बोला था। जमकर बयानबाजी की गई थी।