जगदलपुर। प्रेमा यादव के पति आरक्षक वीरेंद्र यादव का ट्रांसफर परपा से मारडूम कर दिया गया था। इन महिलाओं के ऊपर आरोप लगाया है कि वह पुलिस परिवार विरोध में शामिल होने गई हुई थी। महिलाओं का कहना है कि अधिकारी द्वारा उनका सरकारी क्वार्टर खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते दोपहर को प्रेमा यादव ने अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही इसकी जानकारी उनकी देवरानी को लगी वह तुरंत मौके पर पहुंचकर जेठानी को बचाया।
बता दें कि जगदलपुर में पुलिस परिवार के विरोध में प्रदर्शन की जानकारी के बाद 17 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। सभी पर आरोप था कि उनका परिवार विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गया था। इसी में शामिल प्रेमा यादव के पति भी शामिल है।
इसी कारण से परेशान होकर आज आत्महत्या करने की कोशिश की इन महिलाओं का कहना है कि हमारे पतियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं और सरकारी आवास खाली कराने के आदेश भी दिए गए हैं। प्रेमा यादव का कहना है यदि हम सरकारी क्वार्टर खाली करेंगे तो अपने दो बच्चों को लेकर जाएं भी तो कहां जाएं। मैं SP साहब के पास बात करने गई थी। SP साहब ने कहा कि यह सरकारी क्वार्टर हमारा है आपका नहीं। इसी वजह से महिला ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की।
इसी मामले को लेकर जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार का कहना था कि ट्रांसफर को लेकर महिलाएं परेशान चल रही थी। उनका कहना यह भी था कि हम कोई क्वार्टर खाली नहीं करवा रहे हैं।