धमतरी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो-वार्ता का कार्यक्रम ‘रमन के गोठ‘ का प्रसारण आज किया गया। जिसमें उन्होंने लोक सुराज अभियान के दौरान विभिन्न जिलों में जाकर किए आकस्मिक निरीक्षण के अनुभवों को साझा किया। आज का प्रसारण सुनने के बाद सांसद आदर्श ग्राम चर्रा के ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने प्रदेश की जनता के सुख-दुख को लेकर सदैव चिंतित रहते हैं। लोक सुराज अभियान के दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों में जाकर भीषण गर्मी की तपिश में भी चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं और निराकरण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
‘रमन के गोठ‘ की 32वीं कड़ी के प्रसारण को सुनने जिला स्तर पर इस बार कुरूद विकासखण्ड के सांसद आदर्श ग्राम चर्रा में व्यवस्था की गई थी। इसका प्रसारण सुनने के बाद चर्रा के वरिष्ठ ग्रामीण और पूर्व अधिवक्ता श्री एल.पी. गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश नित नई उंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी नीतियां बनाकर आमजनता को उत्थान की ओर अग्रसर किया। आज के प्रसारण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्री गोस्वामी ने कहा कि हर साल लोक सुराज अभियान के जरिए योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन की समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं करते हैं, जो उनकी संवेदनशीलता और आमजनता के प्रति जवाबदेही की ओर इंगित करता है। ग्राम के वरिष्ठ पत्रकार कृपाराम यादव ने कहा कि रमन के गोठ में मुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान के दौरान उन्हें मांगें अधिक मिलीं और शिकायतें कम। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि प्रदेश की जनता सकारात्मक प्रगति चाहती है और वर्तमान में उनके नेतृत्व में क्रमशः हो रहे विकास सराहनीय है।
ग्राम के सरपंच हरिचंद बांधे ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चर्रा का हर क्षेत्र में विकास हुआ है। लोगों में सकारात्मक परिवर्तन को लेकर उत्साह है। रमन के गोठ सुनने के बाद ग्राम के सरस्वती महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष कुसुमलता मानिकपुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बच्चों से बातें की और उनसे रोचक जवाब मिले, जिसका उल्लेख मुख्यमंत्री ने किया वह अच्छा लगा, साथ ही गर्मी के मौसम में पंछियों के लिए सकोरे में पानी रखने की उनकी सलाह बहुत अच्छी लगी। मां दंतेश्वरी महिला स्वसहायता समूह की श्रीमती चमेली बाई साहू और मां वैष्णवी एसएचजी की सरिता साहू ने कहा कि रमन के गोठ की आज की कड़ी के प्रसारण में प्रदेश के मुखिया द्वारा पेयजल की सभी जिले में समुचित व्यवस्था किए जाने की बात अच्छी लगी। इसी प्रकार ग्रामीण रामनाथ साहू, उमेश बैस, भाउराम साहू और देवानंद साहू ने भी रमन के गोठ सुनने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, अपर कलेक्टर के.आर. ओगरे, एसडीएम कुरूद प्रेमकुमार पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने चर्रा में उपस्थित रहकर ‘रमन के गोठ‘ की 32वीं कड़ी का प्रसारण सुना।