बिलासपुर। शैलेश पांडेय के प्रत्याशी बनते ही बिलासपुर कांग्रेस में भूचाल आ गया है। कांग्रेस ने बिलासपुर सीट से शैलेष पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद से ही अटल श्रीवास्तव के समर्थकों ने विरोध शुरु कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध ऐसा कि पार्टी की सारी मर्यादाएं को पार करते हुए कांग्रेस में तोड़फोड़ कर डाली। और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। दरअसल अटल श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिये जाने से नाराज उनके सर्मथकों ने कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ करते हुए ताला जल दिया और धरने पर भी बैठ गए। उनके समर्थकों ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और चंदन यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए टिकट बेचने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष कलिता पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। ये नज़ारा कांग्रेस भवन का था जहां कल तक अनुशासन और एकता की बात कही जाने वाली पार्टी में अपने ही बड़े नेताओं ने आज तोड़फोड़ और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इन कांग्रेस ने तो यह भी नारा लगा दिया कि टिकट के दलालों को जुता मारो।