Friday, June 15, 2018
Home > Chhattisgarh > गैस कनेक्शन पाकर बंगोली की इन महिलाओं के चेहरे पर आईं मुस्कान

गैस कनेक्शन पाकर बंगोली की इन महिलाओं के चेहरे पर आईं मुस्कान

After getting gas connection smile on the face of these women of Bangoli

कुरूद। बंगोली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर, चूल्हा तथा रेगुलेटर आदि पूरा सामान दिया गया। इस गैस वितरण शिविर में 44 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इस मौके पर बोलते हुए मण्डल अध्यक्ष तिलोकचंद जैन ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की गरीब महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए सभी गरीब महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के निशुल्क गैस कनेक्शन देने का जो सपना देखा था वो धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री ने सभी गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक पक्का अपना आवास देने का भी वादा किया है।

मण्डल महामंत्री आदर्श चंद्राकर ने उज्जवला गैस योजना,सुकन्या समृद्धि योजना ,अटल पेंशन योजना,जन धन योजना,सौभाग्य बिजली कनेक्शन योजना जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनता को जानकारी दी। इस अवसर पर सहकारी समिति भठागांव अध्यक्ष निर्मल चंद्राकर, सरपंच रूमान सिंह कुर्रे, टेमन बंजारे, भजयुमो विक्रम सिंह बंजारे, किशन कुर्रे, डेरहा चन्देल आदि समेत महिला हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *