रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां एड़ी-चोटी एक कर सियासी समर में जुटी हुई हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभालें हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के लोरमी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पहली बार कोई ऐसी सरकार आई है जो वर्ष 2022 तक गरीबों के लिए पक्के मकान बनाकर देने का वादा कर रही है। केंद्र में अगर बीजेपी की सरकार नहीं होती हो छत्तीसगढ़ में जिन्हें मकान दिए जा रहे हैं उन्हें यह मिल नहीं पाते हैं।
राम की जन्मभूमि में मंदिर अवश्य बनेगा
सीएम योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, मैंने पिछली बार यहां आकर रहा था कि, भगवान राम के ननिहाल में जब भगवान का मंदिर बन जाएगा तो जन्मभूमि में भी अवश्य बन जाएगा। मैं धन्यवाद दूंगा छत्तीसगढ़वासियों का कि उन्होंने रायपुर में भगवान राम का एक भव्य मंदिर का निर्माण किया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग है। 20 नवंबर को प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान है। वोटों की गिनती 11 दिसबंर को होगी।
कांग्रेस को नक्सलवाद में क्रांति दिखाई पड़ती है
इससे पहले शनिवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प-पत्र जारी करते हुए शाह ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को नक्सलवाद में क्रांति दिखाई पड़ती हो, नक्सलवाद क्रांति का माध्यम दिखाई पड़ता हो, वह पार्टी छत्तीसगढ़ का भला नहीं कर सकती है। बीजेपी प्रेजिडेंट ने कहा कि हमें गरीबों के घर गैस पहुंचाने, उद्योग लगाकर रोजगार दिलाने, किसानों को ज्यादा समर्थन मूल्य देने जैसे कार्यों में क्रांति दिखाई देती है।