रायपुर। सहायक शिक्षक पंचायत यानी शिक्षाकर्मी वर्ग 3 के पद पर कार्यरत शशि कुमार बैरागी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है पूरा देश उन्हें जानने लगा है और उनकी पहचान बनी है उनके स्कूल के बच्चों से, जिन्होंने अपने फर्राटेदार अंग्रेजी से देशभर के लोगों को आश्चर्यचकित कर के रख दिया है। आलम यह है कि छत्तीसगढ़ की मीडिया के बाद अब नेशनल मीडिया भी शशि कुमार बैरागी की खबरें प्रसारित कर रही है। वायरल सच के नाम से कार्यक्रम दिखाने वाली ABP News ने भी उनके वीडियो को प्रसारित कर इस वीडियो की जानकारी मांगी कि आखिर यह वीडियो है कहां का ? कार्यक्रम देखने के बाद शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने ABP न्यूज़ को मेल कर और स्थानीय संवाददाता को फोन कर यह जानकारी दे दी है कि यह वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ के बरमकेला ब्लाक के शासकीय प्राथमिक स्कूल डोंगीपानी का है।
भास्कर वर्ल्ड ने 6 अप्रैल को छापी थी यह खबर
भास्कर वर्ल्ड ने वीडियो के साथ 6 अप्रैल को यह खबर छापी थी जिसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और प्रदेश भर की मीडिया ने इसे हाथों हाथ लिया यहां तक कि रायपुर कलेक्टर श्री ओपी चौधरी ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर कर अपने पुराने दिनों को याद किया उनकी भी पढ़ाई इसी प्रकार के सरकारी स्कूल से हुई है और प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। यही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने भी इसे अपने कवर पेज पर स्थान दिया और कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देते सरकारी स्कूलों की बात लिखी।
शशि कुमार बैरागी ने भास्कर वर्ल्ड को दिया धन्यवाद
शशि कुमार बैरागी ने भास्कर वर्ल्ड को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप के द्वारा खबर छापने के बाद मुझे पूरे देश भर से फोन आ रहे हैं साथ ही विदेश बांग्लादेश और नेपाल से भी कई शिक्षकों के फोन आए हैं और जिस तरीके से मुझे सम्मान मिल रहा है उससे बहुत खुशी महसूस हो रही है क्योंकि मैंने इसे अपने कर्तव्य के रूप में क्रियान्वित किया था और अब मेरी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है और मैं और अधिक उत्साह और जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाऊंगा। अभी यह शुरुआत ही है और मैंने बच्चों को अभी सिखाना शुरू ही किया है और अभी मंजिल दूर है, मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जब बच्चे मेरे स्कूल से निकलकर उच्च कक्षाओं में पहुंचे तो उनकी अंग्रेजी इतनी अच्छी रहे कि उन्हें इस विषय में फिर कभी कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने इसके लिए प्रदेश भर की मीडिया के साथ-साथ अपने संगठन छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ 5093 और इस वीडियो को देश भर की मीडिया तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे को भी धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही शशि कुमार बैरागी ने प्रदेश के हर उस शिक्षाकर्मी साथी को धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया और उनके वीडियो को शेयर किया, उनका कहना है कि वह केवल अपने कर्तव्य में लीन थे और बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए प्रयासरत है लेकिन उनके साथियों के प्रयास में उन्हें देश भर में चर्चित कर दिया है जिससे अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है और वह दुगनी लगन से अपने कार्य को अंजाम देंगे।
प्रदेशभर के अन्य शिक्षाकर्मियों को भी मिली प्रेरणा
इस खबर के बाद प्रदेशभर के लाखों शिक्षाकर्मियों को भी कुछ ऐसा ही अनूठा प्रयास करने की प्रेरणा मिली है ऐसे तो गाहे-बगाहे प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की अनूठी पहल सामने आते ही रहती है फिर चाहे वह अपने पैसे से डाइनिंग टेबल बनवाने की खबर हो या फिर अपने पैसे से बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास तैयार करने की लेकिन देशभर में शशि कुमार बैरागी के छा जाने से अब शिक्षाकर्मियों में भी नया उत्साह है और वह इस मिल रहे सम्मान से गदगद है । शशि कुमार बैरागी की तारीफ प्रदेश के हर शिक्षाकर्मी संगठन और आम शिक्षाकर्मी करते नजर आ रहे हैं यही कारण है कि उनका वीडियो प्रदेश के बाद अब देशभर में छा चुका है।