दुर्ग। मौत कैसे आती है, ये इस हादसे से पता चलता है। सरकारी काम में लगी मेटाडोर पलटने से उसमें बैठे शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त गाड़ी खाली थी और मृतक सुखदेव पीछे बैठा था, लेकिन उसे नहीं पता था कि थोड़ी दूर का सफर उसका अंतिम सफर बन जाएगा।
जैसे ही गाड़ी बेकाबू हुई सुखदेव ने बचने के लिए छलांग लगा दी, लेकिन गाड़ी उसपर ही पलटी। हादसे में सुखदेव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ओवर ब्रिज पर यातायात बाधित रहा। करीब आधे घंटे तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तेज रफ्तार की वजह से आए-दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और हजारों लोग हर दिन जान गंवाते हैं।